प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में लगे महाकुंभ में सेवा भाव का ऐसा दृश्य देखने को मिल रहा है जो अपने आप में एक अद्भुत नजारा है। जहां सरकार ने एक-एक श्रद्धालु के लिए उम्दा इंतजाम किए है वहीं, प्रयागराज के लोगों ने भी सरकार के साथ मिलकर लोगों को सेवा प्रदान करने का कोई मौका नहीं छोड़ा है। सरकार ने श्रद्धालुओं की यात्रा आसान करने का काम किया है। दरअसल, कुंभ में तरह-तरह के फूड जोन बनाए गए हैं जहां आकर श्रद्धालु कम पैसों में अपना पेट भर सकते हैं।
#MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #Prayagraj #UP #KumbhSnan #PrachinMandir #wateratm #waterfacilty #foodfacility #foodcourt #uttarpradesh