वाराणसी, उत्तर प्रदेश: WFI के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के घर पर ऑफिस शिफ्ट करने के मामले पर WFI के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि यह पूरी तरह से झूठी खबर है। कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के घर अब भी खिलाड़ी अक्सर आते हैं। उनके घर से कार्यालय संचालित होने के आरोप पूरी तरह से गलत हैं। कार्यालय 101 हरि नगर में चल रहा है।
#brijbhushansharansingh #wfi #wrestlersfederationofindia #wrestlers #wrestlerprotest #protest