वाराणसी, उत्तर प्रदेश: 15 से 24 फरवरी वाराणसी में 'काशी तमिल संगमम' 3.0 का होगा आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शिक्षा मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव सुनील कुमार बरनवाल ने कहा कि इस वर्ष 15 से 24 फरवरी तक 'काशी तमिल संगमम' का आयोजन किया जा रहा है, जो इसका तीसरा संस्करण है। आज आयोजन और इसकी तैयारियों की समीक्षा की गई है। बैठक में जिले के सभी आलाधिकारी मौजूद रहे। इस आयोजन के लिए डेलीगेट्स के 6 ग्रुप काशी पहुंचेंगे और 1 ग्रुप में 200 लोग होंगे।
#varanasi #kashi #kashitamilsangamam #delegates #banaras #education #uttarpradesh #educationdepartment #upnews