¡Sorpréndeme!

Sandeep Dixit ने Delhi सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

2025-01-24 6 Dailymotion

दिल्ली: नई दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने नई शराब नीति पर बात करते हुए बताया कि यह सरकार लोगों को फोर्स कर रहे है ऐसी कंपनी खरीदने के लिए जो वह नहीं खरीदना चाहते। आप सरकार पंजाब की कंपनी के शराब यहां लाकर बेच रहे हैं। वहीं, महिला सुरक्षा पर भी संदीप दीक्षित ने अपनी प्रतिक्रिया दी। साथ ही दिल्ली चुनाव पर बात करते हुए संदीप दीक्षित ने कहा कि हमारी पूरा तैयारी है। यह चुनाव हम ही जीतेंगे। हमें दिल्ली में विकास करना है और हम विकास के लिए लड़ेंगे।

#congress #bjp #delhi #delhielection #election2025 #election #aap #arvindkejriwal #aamaadmiparty #corruption #women #womensafety