प्रयागराज ( यूपी ) - संगम नगरी प्रयाागराज में महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। रोजाना लाखों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाकर प्रयागराज के प्रसिद्ध मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए जाते हैं। प्रयागराज की अधिष्ठात्री देवी मां ललिता के मंदिर में भी पूजा करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ लगातार जा रही है। श्रद्धालु शशि उपाध्याय ने बताया कि माता सती की उंगली यहां गिरी थी जिस वजह से ये धाम शक्तिपीठ माना जाता है और यहां अगर कोई कुछ भी मांगता है तो वो पूरा होता है। वहीं ललिता धाम शक्तिपीठ के पुजारी ने भी इस शक्तिपीठ के महत्व के बारे में बताया।
#MAHAKUMBH #PRAYAGRAJ #LALITADHAM