¡Sorpréndeme!

सनातन, परंपराओं और अगली पीढ़ियों के लिए हमें सनातन बोर्ड की मांग करनी चाहिए : Devkinandan Thakur

2025-01-23 1 Dailymotion

प्रयागराज, यूपी : प्रसिद्ध कथावाचक और धर्मगुरु देवकीनंदन ठाकुर महाकुंभ में पहुंचे। यहां आईएएनएस के साथ खास बातचीत में उन्होंने कई मुद्दों पर विचार रखे। महाकुंभ के महात्म्य पर उन्होंने कहा, "कुंभ जब-जब आयोजित होता है, यहां वैचारिक मंथन होता है कि सनातन दिशा क्या होनी चाहिए, सनातनी लोगों के लिए शिक्षा क्या होनी चाहिए। सारी चीजें यहां से निर्धारित होती हैं। ये निर्धारण धर्माचार्य, शंकराचार्य, जगद्गुरु, धर्म को जानने वाले करते हैं। 27 जनवरी को धर्म संसद हो रही है। हम सनातनियों की एक ही समस्या है कि हम सभी एकजुट होकर कभी भी सनातन हित के लिए अपनी मांग नहीं रखते। यही अवसर है कि हम जातियों से ऊपर उठकर सनातन हित के लिए, परंपराओं के हित के लिए, आने वाली पीढ़ियों के हित के लिए हमें सनातन बोर्ड के गठन की मांग करनी चाहिए...।"
अखिलेश यादव के महाकुंभ में न आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हरिद्वार में उन्हें स्नान किया लेकिन उन्हें यहां प्रयागराज आकर स्नान करना चाहिए। अखिलेश उनके अच्छे मित्र हैं, वह उनके आश्रम में आएं। वे अखिलेश के साथ खुद स्नान करने जाएंगे।
राहुल गांधी के महाकुंभ न आने पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सिर्फ चुनाव के समय मंदिर में न जाएं। कुंभ सनातनियों का है। सारे सनातनियों की नजर कुंभ पर है। जब यहां आने वाली मॉडल्स हिट हो सकती हैं तो क्या पार्टी नेता हिट नहीं होंगे।

#MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #Prayagraj #UP #UPCabinetMeeting #DevkinandanThakur