¡Sorpréndeme!

Maha Kumbh 2025: Rajiv Pratap Rudy ने कहा, "ऐसा आयोजन मैंने अपने राजनीतिक जीवन में नहीं देखा..."

2025-01-21 23 Dailymotion

प्रयागराज, यूपी : बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूड़ी महाकुंभ में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा, "अद्भुत दृश्य है। यह सिर्फ एक धर्म के लिए नहीं, पूरी दुनिया की आस्था आज महाकुंभ में उमड़ पड़ी है। कुंभ का यह दृश्य और व्यवस्था... शांति, भव्यता के साथ जो तैयारी है, मैं उसके लिए मुख्यमंत्री योगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार करता हूं। मैं सात बार का सांसद हूं, लेकिन ऐसा आयोजन मैंने अपने राजनीतिक जीवन में नहीं देखा...।" कुंभ की व्यवस्थाओं पर सवाल उठा रहे अखिलेश यादव पर भी उन्होंने तंज कसा है। उन्होंने कहा, "शायद डुबकी नहीं लगाई है उन्होंने। यहां आकर डुबकी लगा लें तो मन साफ हो जाएगा। नजरिया बदलना चाहिए और अच्छे काम की प्रशंसा होनी चाहिए। विपक्ष के लोग एक डुबकी लगा लें तो मन और दिल दोनों साफ हो जाएंगे...।"

#MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #Prayagraj #UP #BJP #RajivPratapRudy