बुरहानपुर: यातायात सुरक्षा को लेकर बुरहानपुर पुलिस द्वारा मंगलवार को जन जागरूकता अभियान चलाया गया. इसके तहत करीब 150 स्कूली बच्चों ने शहर में जागरूकता रैली निकाली. यह रैली जयस्तंभ चौराहे से शुरू होकर इकबाल चौक से होते हुए कमल चौक पर जाकर समाप्त हुई. इसमें एक छात्र को यमराज की वेशभूषा में तैयार किया गया था. यमराज बने छात्र और बाकी बच्चों ने बिना हेलमेट पहने बाइक सवारों को ऐसा न करने की समझाइश दी. नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की. यातायात थाने के सूबेदार नागेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया, "लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए यह रैली निकाली गई थी. आते-जाते यात्रियों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई और उनसे बगैर हेलमेट और सीट बेल्ट लगाए ड्राइविंग न करने की अपील की गई."