Budget 2025: देश का बजट पेश होने में चंद दिन रह गए हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को उम्मीदों का बजट संसद में पेश करेंगी. बजट को लेकर हर इंडस्ट्री को उम्मीदें हैं, जिसमें एजुकेशन टेक्नोलॉजी सेक्टर भी शामिल हैं. एआई के जमाने में ऑनलाइन एजुकेशन को लेकर पॉलिसीज बनाने समेत कई तरह की मांग है. इस पर गुडरिटर्न्स की एडिटर श्रुति सरकार ने FUTURE FOCUS: BUDGET 2025 के नए एपिसोड में upGrad के को-फाउंडर मयंक कुमार से खास बातचीत की.
#EdTechInSchools, #SchoolEdTech, #EdTechSupport, #SchoolsAdoptEdTech, #EdTechIndia, #DigitalEducation, #EdTechAdoption, #EdTechForEducation, #EducationTechnology, #EdTechGrowth #Budget2025EdTech, #EdTechTaxReforms, #EdTechSector, #Budget2025, #EdTechIndia, #TaxPolicyChanges, #IndianEdTech, #Budget2025Reforms, #EdTechGrowth, #EdTechTaxPolicy, #EdTechPolicies, #Budget2025Support