दिल्ली: बीजेपी में शामिल होने पर शिल्पा कौर ने कहा कि मेरे क्षेत्र में विकास कार्य पूरी तरह से ठप हो गया है। AAP के नेतृत्व में MCD सरकार बने दो साल हो गए हैं लेकिन नाममात्र का काम हुआ है और पार्षद को नाममात्र का फंड मिला है। इतने बड़े क्षेत्र का विकास मात्र 10 या 15 लाख रुपये में कैसे हो सकता है? विकास की बात तो छोड़ दें, उस क्षेत्र में तो स्ट्रीट लाइट तक नहीं है। आम आदमी पार्टी के लोग आते हैं, झूठे वादे करते हैं और चले जाते हैं। इस झूठ का प्रकोप सिधा जनता पर पड़ता है। हमने अपने क्षेत्र में विकास के लिए बीजेपी का दामन थामा है।
#delhi #delhielection #election2025 #bjp #aap #aamaadmiparty #arvindkejriwal #cmatishi #mcd #delhinews #delhiupdate