¡Sorpréndeme!

Shahi Jama Masjid के अध्यक्ष Zafar Ali ने Sambhal मामले में गवाही देने से किया इनकार

2025-01-21 4 Dailymotion

संभल, उत्तर प्रदेश: न्यायिक आयोग की टीम ने जामा मस्जिद का निरीक्षण किया और शाही जामा मस्जिद के अध्यक्ष जफर अली से जानकारी जुटाई। जफर अली ने बताया "जांच आयोग की टीम जांच के लिए आई थी और जामा मस्जिद परिसर का दौरा किया। हम उस समय वहां मौजूद थे। उन्होंने हमसे केवल जगह के बारे में पूछा, पूछा कि यह क्या है। उन्होंने इलाके के बारे में पूछताछ की। इसके साथ ही जफर अली ने अपनी गवाही दर्ज करने से भी इनकार किया।"

#Sambhal #UttarPradesh #TheJudicialCommissionteam #JamaMasjid #ChiefofShahiJamaMasjid #ZafarAli #JamaMasjidinvestigation