¡Sorpréndeme!

RG Kar मामले में दोषी की सजा पर Pramod Tiwari की प्रतिक्रिया

2025-01-21 1 Dailymotion

दिल्ली: आरजी कर मामले में दोषी संजय रॉय को आजीवन कारावास की सजा सुनाई जाने पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि मैं निराश हूं। एक मासूम बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखने के बाद जिसके पास डॉक्टर बनने सहित कई संभावनाएं थीं। उसे एक क्रूर व्यक्ति की हवस का शिकार होना पड़ा। उसके साथ जो क्रूरता और दरिंदगी हुई वह अकल्पनीय थी और मेरा मानना ​​है कि न्याय नहीं हुआ है। मैं चाहता था कि दोषी को मौत की सजा हो। वहीं, प्रमोद तिवारी ने उत्तराखंड में यूसीसी लागू होने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।

#rgkarhospital #kolkata #westbengal #mamatabanerjee #sanjayroy #sealdahcourt #ucc #uttarakhand #ucc_news #pushkarsinghdhami #uttarakhandcm