¡Sorpréndeme!

Mahakumbh में बाबा लोगों को खिला रहे हैं मुफ्त में रबड़ी

2025-01-21 25 Dailymotion

प्रयागराज ( यूपी ) - महाकुंभ में तमाम संत महात्मा अपनी वेशभूषा, अनूठी साधना और कामों की वजह से सुर्खियों में हैं। सुर्खियां बटोरने वाले इन्हीं संतो में एक हैं सन्यासियों के महानिर्वाणी अखाड़े के महंत देव गिरी जी महाराज। महाकुंभ में लोग इन्हें रबड़ी वाले बाबा के नाम से जानते हैं। गुजरात से आए हुए महंत देवगिरी जी महाराज की कुटिया के बाहर सुबह से देर रात तक खौलते दूध के कढ़ाहे चढ़े रहते हैं। बाबा खुद अपने हाथों से रबड़ी तैयार करते हैं और फिर इसके बाद उन्हें सम्मानपूर्वक अपने पास बिठाकर उसे खाने के लिए देते हैं। महंत देव गिरि रबड़ी के बदले किसी से कुछ भी नहीं लेते हैं। आस्था से अगर कोई कुछ चढ़ावा दे तो उसे मना भी नहीं करते।

#MAHAKUMBH #PRAYAGRAJ #MAHANTDEVGIRI #RABRIWALEBABA