¡Sorpréndeme!

Aurangzeb की कब्र नही हटी तो संत समाज का Maharashtra कूच: Paramahamsa Maharaj

2025-01-20 20 Dailymotion

IANS Exclusive: विरार/महाराष्ट्र: जगद्गुरु परमहंस महाराज ने महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस से औरंगजेब की कब्र को ‘कलंक’ बताते हुए इसे जल्द से जल्द हटाने की अपील की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ऐसा करने में विफल रहती है तो कुंभ पूर्ण होने के बाद अयोध्या से 2 करोड़ संत महाराष्ट्र कूच करेंगे और खुद यह कार्य करेंगे। उन्होंने कहा, धर्मवीर छत्रपति संभाजी महाराज के हत्यारे औरंगजेब की कब्र महाराष्ट्र के लिए एक कलंक है। इसे हटाने के लिए हमने कई बार सरकार से आग्रह किया है। यदि सरकार समय सीमा तय नहीं करती तो संत समाज इस काम को अपने हाथों में लेगा।

#ParmhansMaharaj #AurangzebTombIssue #SantSamaj #AyodhyaToMaharashtra