दिल्ली :आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल कृष्णा नगर विधानसभा पहुंचे और AAP प्रत्याशी विकास बग्गा के समर्थन में जनसभा की। उन्होंने कहा, "मैंने जगह-जगह मोहल्ला क्लीनिक बनवाए। यहां पर मुझे पता चला कि एक भी मोहल्ला क्लीनिक नहीं है। आज मैं यह घोषणा करके जा रहा हूं कि कृष्णा नगर के हर वार्ड में 3-3 मोहल्ला क्लीनिक बनवा दूंगा। बीजेपी ने कुछ दिन पहले ही ऐलान किया है कि उनकी सरकार बनी तो दिल्ली की सारी मोहल्ला क्लीनिक बंद कर दी जाएंगी। यह मैं नहीं कह रहा, उनके संकल्प पत्र में लिखा है। अगर आप चाहते हैं कि मोहल्ला क्लीनिक जारी रहें तो झाड़ू का बटन दबा देना...।"
#arvindkejriwal #aamaadmiparty #delhielection