प्रयागराज, यूपी : महाकुंभ ही ऐसा अवसर होता जब नए नागा साधुओं को दीक्षा जाती है, यानी साधुओं के नागा सन्यासी बनने की धार्मिक रस्में पूरी की जाती हैं। महाकुंभ में पुरुष और महिला नागा साधु बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। रविवार को पहले चरण में निरंजनी अखाड़े के 500 सन्यासियों को नागा साधु बनाया गया, वहीं जूना अखाड़े की 100 महिला संतों को नागा साधु बनाने की रस्में शुरू की गईं। नागा साधुओं को सनातन धर्म का रक्षक कहा जाता है।
#MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #Prayagraj #UP #KumbhSnan #Nagasadhu, #SanatanDharm, #MahilaNagaSadhu, #JunaAkhada, #NiranjaniAkhada