¡Sorpréndeme!

Prayagraj में Maha Kumbh के लिए आ रहे श्रद्धालुओं को LED के जरिए किया जा रहा जागरूक

2025-01-20 20 Dailymotion

प्रयागराज, यूपी: प्रयागराज में लगे महाकुंभ में गंगा और यमुना का संगम सिर्फ दो नदियों का नहीं बल्कि सनातन धर्म को मानने वाले करोड़ों लोगों की आस्था का भी संगम है। देश और दुनिया से आने वाले लाखों करोड़ों लोग यहां संगम के स्वच्छ निर्मल जल में आस्था की डुबकी लगाकर सनातन परंपरा का निर्वहन करते हैं। संगम के प्रति लोगों की यह आस्था यूं ही बनी रहे, इसके लिए कुंभ नगर क्षेत्र और प्रयागराज के तमाम चौक चौराहों पर एलईडी के ज़रिए महाकुंभ में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को जागरूक किया जा रहा है। जिससे कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु मां गंगा या प्रयागराज में गंदगी न फैला सके, श्रद्धालुओं ने सरकार की इस पहल की काफी तारीफ की है।

#prayagraj #mahakumbh #prayagrajmahakumbh #ledscreen #trivenisangam #gangasnan