बिग बॉस 18 के दौरान कई बार विनर करणवीर मेहरा की तुलना पूर्व विनर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ की गई थी और बिग बॉस 18 का विनर बनने के बाद करणवीर को सिद्धार्थ जैसी ही विनिंग ट्राॉफी दी गई है। सिद्धार्थ से अपनी तुलना करने पर करणवीर ने दिल को जीतने वाला बयान दिया है। #karanveermehra #sidharthshukla #biggboss18