CG News : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कृषि विद्युत पंप सहायता योजना का नामकरण छत्तीसगढ़ राज्य के स्वप्नदृष्टा, स्वतंत्रता सेनानी, उन्नत कृषक एवं समाजसेवी डॉ. खूबचंद बघेल (Dr Khubchand Baghel) के नाम पर करने की घोषणा की। कृषक हितैषी यह योजना अब डॉ. खूबचंद बघेल किसान विद्युत सहायता योजना (Kisan Electricity Assistance Scheme) के नाम से जानी जाएगी। सीएम साय ने सारंगढ़ में 19 जनवरी को आयोजित लोकार्पण शिलान्यास समारोह में कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Goveronment) 15 फरवरी तक धान खरीदी (Dhan Kharidi) के मूल्य के अंतर की राशि किसानों को एकमुश्त देगी। इसका निर्णय आज कैबिनेट की बैठक में लिया गया है। इसका लाभ लगभग 27 लाख किसानों को होगा। मुख्यमंत्री साय ने सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले को 137.41 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी, जिसमें 47.87 करोड़ के 84 कार्यों का लोकार्पण और 89.54 करोड़ रुपए के भूमिपूजन कार्य शामिल है।