¡Sorpréndeme!

Mahakumbh में आग की घटना पर क्या बोले Geeta Press के ट्रस्टी कृष्ण कुमार खेमका ?

2025-01-19 5 Dailymotion

IANS Exclusive: प्रयागराज/उत्तर प्रदेश: महाकुंभ में आग लगने की घटना को लेकर गीता प्रेस के ट्रस्टी कृष्ण कुमार खेमका ने IANS से बताया कि आग लगने का कारण बताना बहुत मुश्किल है। लेकिन हम पहले से ज़्यादा सावधान और सतर्क हो गए हैं। आग हमारी बाउंड्री के पीछे रहने वाले लोगों की तरफ़ से लगी। किसी कारण से आग की चिंगारी हमारे शिविर के पास आ गई। यही आग लगने की वजह बन गई। भगवान की कृपा से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। हम सब सुरक्षित हैं। इसमें कोई जांच की सवाल ही नहीं उठता। हमारा कोई दुश्मन नहीं है। हमारे हौसले बुलंद है। कल से हम फिर से सेवा के लिए तैयार खड़े होंगे।


#Prayagraj #MahaKumbhFire #GeetaPress #KrishnaKumarKhemka #SafetyFirst #NoInjuries