¡Sorpréndeme!

Prayagraj Maha Kumbh में सुरक्षा के लिए तैनात फायर ब्रिगेड, खास वाहन भी किया तैनात

2025-01-19 15 Dailymotion

प्रयागराज, यूपी: प्रयागराज महाकुंभ मेले में सुरक्षा को लेकर रेलवे हो जीआरपी या उत्तर प्रदेश पुलिस सभी अपनी अपनी ओर से जुटे हुए हैं। इसके अलावा फायर ब्रिगेड भी मेले में तैनात की गई हैं। यूपी फायर विभाग सेवा समिति की ओर से इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। अग्निशमन और आपात सेवाएं उत्तर प्रदेश के फायर अधिकारी शिवदास प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रयागराज महाकुंभ में सभी सेवाएं फायर विभाग की तरफ से दी जा रही हैं।

#prayagraj #mahakumbh #prayagrajmahakumbh #firebrigadesecurity #trivenisangam #gangasnan