प्रयागराज, यूपी: संगम नगरी प्रयागराज में हर बढ़ते दिन के साथ महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या और उनका उत्साह भी बढ़ता जा रहा है। महाकुंभ में साधु संतों के अनोखे रूप रंग भी देखने को मिल रहे हैं। ऐसे ही एक बाबा हैं पर्यावरण बाबा या साइकिल वाले बाबा, हिमाचल प्रदेश से साइकिल पर यात्रा करते हुए पर्यावरण राम बाहुबली बाबा अपने शिविर में आ चुके हैं। कड़ाके की ठंड के बीच एक सफेद धोती लपेटे बाबा को देखकर हर कोई हैरान है। बाबा साइकिल से चलते हैं और आशीर्वाद के रूप में श्रद्धालुओं को पौधा देते हैं।
#prayagraj #mahakumbh #prayagrajmahakumbh #paryavaranbaba #trivenisangam #gangasnan