लखनऊ, यूपी: प्रयागराज में महाकुंभ के बीच अलग अलग साधु संत, उनकी जीवनशैली और पृष्ठभूमि लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है। आईएएनएस ने आईआईटी से पढ़कर अमेरिका गए और अमेरिका से भारत लौटकर संतों जैसा जीवन जीने वाले आचार्य जयशंकर से खास बातचीत की। आचार्य ने बताया कि जब वो भारत में थे और जब वो अमेरिका गए तो उन्होंने देखा कि कहीं भी कोई खुश नहीं था। अमेरिका में सबकुछ आरामदायक था फिर भी लोग खुश नहीं थे। इसके बाद इन्हें धर्म का रास्ता दिखाया गया जिसे इन्होंने अपनाया। अपने गुरु से भारत में रहकर अध्ययन, मनन किया और फिर उसी परंपरा को आगे बढ़ाया। महाकुंभ में व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि इस बार व्यवस्था पहले से बढ़िया है। इसके अलावा उन्होंने अभय सिंह के बयान पर कहा कि वो भी आईआईटी से हैं लेकिन हमें ये नहीं देखना चाहिए कि वो नशा करता है या करता था हमें देखना चाहिए कि व्यक्ति किन किन परिस्थितियों से होकर धर्म की ओर वापसी करता है।
#acharyajaishankar #iit #prayagraj #mahakumbh2025 #iitbombay #lucknow #upnews