¡Sorpréndeme!

Video: लखनऊ: ओवरलोड ट्रैवल बस अनियंत्रित होकर पलटी, कई यात्री घायल

2025-01-19 108 Dailymotion

Lucknow  Para police station area:  लखनऊ के  पारा थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ जब दिल्ली से आ रही एक ट्रैवल बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे का मुख्य कारण बस का ओवरलोड होना बताया जा रहा है, जिसमें क्षमता से अधिक सामान और यात्री थे। इस हादसे में बस में सवार यात्रियों को मामूली चोटें आईं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए लोकबंधु अस्पताल भेजा गया। हादसे के तुरंत बाद पारा पुलिस और ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया।

बस पलटने का कारण: ओवरलोडिंग बनी हादसे की वजह
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ट्रैवल बस अपनी क्षमता से अधिक सामान और यात्रियों को लेकर चल रही थी। बस में ओवरलोडिंग के चलते संतुलन बिगड़ गया, और यह अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। गनीमत यह रही कि हादसा ज्यादा गंभीर नहीं था, और सभी यात्रियों को मामूली चोटें आईं।