प्रयागराज ( यूपी ) - प्रयागराज कुंभ मेले में सुरक्षा को लेकर रेलवे हो, जीआरपी, यूपी पुलिस, यूपी जेल पुलिस, यूपी फायर विभाग सहित सभी प्रशासनिक सेवाओं ने सभी इंतजाम किए हैं। इसको लेकर उत्तर प्रदेश अग्निशमन विभाग की तरफ से सभी प्रकार के इंतजाम हैं। जहां बड़ी गाड़ी नहीं जा सकती वहां पर छोटी गाड़ियों के इंतजाम किए गए हैं। यूपी के फायर अधिकारी शिवदास प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी सेवाएं फायर विभाग की तरफ से दी जा रही हैं। हमारे पास आर्ट एडवांस रेस्क्यू टेंडर है, दूसरा वाटर टेंडर है, तीसरा फोम टेरर है और FQRV फायर क्विक रिस्पांस वाहन, एक GTV ग्रैंड टेरर वाहन है।
#MAHAKUMBH #PRAYAGRAJ #FIRE #FIREBRIGADE