दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेशों के तकरीबन 65 लाख लोगों को वर्चुअल संपत्ति कार्ड वितरित किया। इसको लेकर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि आज स्वामित्व योजना के तहत 65 लाख लोगों को संपत्ति का कार्ड दिया गया है। अब उस संपत्ति के कार्ड के आधार पर वह बैंक से लोन ले सकते हैं। किसी भी वित्तीय संस्था से लोन मिल सकता है, उसे कार्ड के आधार पर, पहले संपत्ति का विवाद होता था संपत्ति के विवाद की वजह से गांव में अशांति रहती थी। आज अगर संपत्ति का अधिकार मिल गया उस गांव का माहौल भी सुधरेगा, गांव की अर्थव्यवस्था में ये एक मील का पत्थर साबित होगा।
#pmnarendramodi #pmmodispeech #swamitwayojana #videoconferencing #swamitwayojanacertificate