¡Sorpréndeme!

Land Aadhaar के जरिये Land को खास पहचान दी गई है : PM Modi

2025-01-18 2 Dailymotion

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये स्वामित्व योजना के लाभार्थियों से संवाद किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, "भू-आधार के जरिये जमीन को भी एक खास पहचान दी गई है। करीब 23 करोड़ भू-आधार नंबर जारी किए जा चुके हैं। इससे आज आसानी से पता चल जाता है कि कौन सा प्लॉट किसका है। बीते 7-8 साल में ही करीब 98% लैंड रिकॉर्ड का डिजिटलीकरण किया गया है। अधिकतर जमीनों के नक्शे अब डिजिटली उपलब्ध हैं...।"

#pmnarendramodi #pmmodispeech #swamitwayojana #videoconferencing #swamitwayojanacertificate