प्रयागराज, यूपी : महकुंभ में तरह-तरह बाबाओं की चर्चा है और ये श्रद्धालुओं के बीच खासे लोकप्रिय हो रहे हैं। ऐसे ही एक हठयोगी नागा साधु हैं चैतन्य गिरि, जिन्हें रुद्राक्ष वाले बाबा के नाम से पुकारा जा रहा है। नागा साधु चैतन्य गिरि का यह नाम इसलिए पड़ा है, क्योंकि इन्होंने अपने शरीर पर 11 हजार रुद्राक्ष धारण किए हुए हैं, जिनका वजन 45 किलोग्राम है।
#MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #Prayagraj #UP #Chaitanyagiri #RudrakshBaba #Azabgazabbaba