मुंबई, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात के बाद कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी के नेतृत्व में हम लोगों ने एक सिंगल प्लेटफॉर्म अर्बन ट्रांसपोर्ट के लिए मुंबई में लॉन्च किया है। इस प्लेटफॉर्म पर हमारी मेट्रो होगी, इस पर हमारी मोनो होगी, इस पर हमारी बेस्ट की बस होगी, इस पर हमारी एमएसआरटीसी की बस होगी। इस पर हमारी सब अर्बन रेलवे भी होगी तो सिंगल टिकट पर सिंगल प्लेटफॉर्म पर कोई भी यात्रा कर पाएगा। अपने ऐप के जरिए अपनी यात्रा प्लान कर पाएगा। इससे लोगों के लिए अपने घर से गंतव्य और गंतव्य से घर तक पहुंचने के लिए एंड टू एंड वो पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल कर पाएंगे।
#devendrafadnavis #maharashtra #cmfadnavis #mumbai #ashwinivaishnav #railwayminister