¡Sorpréndeme!

कार के एलपीजी सिलेंडर में जोरदार ब्लास्ट, कागज की तरह हो गई राख, तीन लोग थे सवार

2025-01-18 4 Dailymotion

सीहोर : शुक्रवार रात भोपाल-इंदौर बायपास पर एक भीषण अग्नि दुर्घटना में कार जलकर राख हो गई. कार में एलपीजी सिलेंडर की वजह से आग लगी और पलभर में कागज की तरह पूरी कार जल गई. गनीमत ये रही कि आग लगने से कुछ ही सेकंड पहले कार सवार तीन लोग एलपीजी की तेज गंध के चलते कार से उतर गए. इसके बाद कार में आग लग गए और उसमें रखा सिलेंडर फट गया, जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया. मौके पर आष्टा और कोठरी से फायर ब्रिगेड पहुंची लेकिन अंत में कार का ढांचा ही बचा था. पार्वती थाना प्रभारी चिन्मय मिश्रा ने बताया, '' कार को ग्राम रानायल निवासी अरविंद विश्वकर्मा चला रहे थे. कार में उनके साथ उनकी पत्नि और बच्चा था. समय रहने तीनों कार से निकल गए और बड़ा हादसा टल गया.'' कार मालिक अरविंद विश्वकर्मा ने पुलिस को बताया कि वे इंदौर में कार्यरत थे लेकिन नौकरी के परिवर्तन के चलते परिवार सहित सागर जा रहे थे. इसी बीच अचानक यह हादसा हो गया.

पुलिस के मुताबिक कार लगने कारण कार के वायर में फॉल्ट माना जा रहा है, जिससे शॉर्ट सर्किट हुआ और संभवत: LPG लीक होने की वजह से कार में आग लग गई.

यह भी देखें : -

  • भाजपा नेता की बर्निंग कार, साथ बैठा था पूरा परिवार, सामने आया वीडियो
  • कार में घरेलू सिलेंडर से गैस भरना पड़ा भारी, आग का गोला बनी कार, दुकान को भी लिया चपेट में
  • जबलपुर में लग्जरी कार बनी बर्निंग कार, जानें क्यों कारों में लगती है आग?