अजमेर/राजस्थान: जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में चादर चढ़ाकर देश और दुनिया में अमन और खुशहाली के लिए दुआ मांगी। उन्होंने मुसलमानों की मुश्किलें कम करने, जम्मू-कश्मीर की बदहाली दूर करने, स्कूलों और अस्पतालों की स्थिति सुधारने, और आतंकवाद खत्म करने की भी प्रार्थना की। उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अपने वादे पूरे किए। सोनमर्ग टनल और रेल प्रोजेक्ट का जिक्र करते हुए उन्होंने निष्पक्ष विधानसभा चुनावों की भी सराहना की। उन्होंने उम्मीद जताई कि 25 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में पहली ट्रेन पहुंचेगी और वे उसके पहले यात्री होंगे।
#FarooqAbdullah #ModiGovernment #JammuKashmir #Article370 #RailwayProject #Srinagar