प्रयागराज, यूपी: महाकुंभ में शैव, वैष्णव और उदासीन संप्रदाय के तमाम अखाड़ों के साधु संत देखने को मिल रहे हैं। इन साधु संतों का आशीर्वाद लेने देश विदेश से श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं। इन सबके बीच किन्नर अखाड़े ने भी एक बार फिर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। महाकुंभ में किन्नर अखाड़े के पंडाल में अन्य अखाड़ों के मुकाबले कुछ ज्यादा ही भीड़ देखने को मिल रही है। अंतर्राष्ट्रीय किन्नर अखाड़े की सदस्यों ने बताया कि हमारा एक अलग जीवन है समाज ने हमें अलग तरह से देखा था लेकिन अब धीरे-धीरे समाज का नजरिया भी बदल रहा है।
#prayagraj #mahakumbh #prayagrajmahakumbh #kinnarakhada #trivenisangam #gangasnan