CG News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुकमा सीमा में हुई मुठभेड़ में हमारे जवानों ने 12 हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस सफलता के लिए जवानों के अदम्य साहस की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित साय के कुशल नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई लगातार जारी है। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि जिस तरह से हमारे जवान लड़ रहे हैं, हम निश्चित ही मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से माओवादी आतंक को समूल नष्ट करने के कामयाब होंगे।