दिल्ली - पीएम मोदी ने दिल्ली स्थित भारत मंडपम में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में हर साल ढ़ाई करोड़ गाडियां बिक रही हैं। ये दिखाता है कि जब मोबिलिटी के भविष्य की बात आती है तो भारत को क्यों इतनी उम्मीदों से देखा जाता है। भारत आज दुनिया की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था । जब भारत दुनिया की टॉप तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा तो भारत का ऑटो सेक्टर कहां होगा। भारत में मोबिलिटी के भविष्य को चलाने वाले कई फैक्टर हैं।
#PMMODI #BHARATMOBILITYGLOBALEXPO #AUTOSECTOR