प्रयागराज, यूपी: प्रयागराज के महाकुंभ की देश ही नहीं दुनियाभर में चर्चा है। आम लोगों के साथ साथ कलाकार भी महाकुंभ में अमृत स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के ऐसे कलाकार महाकुंभ पहुंचे हैं जिन्होंने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नाखूनों से तस्वीर बनाई। उत्तराखंड के अल्मोड़ा के रहने वाले प्रोफेसर शेखर चंद्र जोशी अपने नाखून से कागज पर खूबसूरत चित्रकारी करते हैं। इनकी पेंटिंग देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस प्रकार से कलाकारों के लिए इंडियन कल्चर को बढ़ावा दिया है, प्रोत्साहित किया है उसको लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बहुत सारी बातें कही हैं। शेखर जोशी ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन का चित्र, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पेंटिंग भी नाखून से बनाई है। उनकी बनाई कई पेंटिंग कोरिया, फ्रांस, कनाडा, इटली, साउथ अफ्रीका में भी भेजी जा चुकी हैं।
#prayagraj #mahakumbh #prayagrajmahakumbh #nailartist #trivenisangam #gangasnan