इंदौर: एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक चलती कार में अचानक आग लग गई. बताया गया कि जब कार से धुआं निकलना शुरू हुआ तो ड्राइवर ने अचानक कार खड़ी कर दी. ये देख कार में सवार अन्य लोग भी नीचे उतर गए. जैसे ही लोग गाड़ी से नीचे उतरे थोड़ी ही देर में कार में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते इस आग ने पूरे कार को अपनी चपेट में ले लिया और कार जलकर खाक हो गई. आगजनी की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड भी पहुंचा, लेकिन तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी. हालांकि इस आगजनी की घटना में किसी प्रकार की जनहानी नहीं हुई है. वहीं, शॉर्ट-सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस घटना के मामले में जांच कर रही है.