उदयपुर: तिब्बती युवा कांग्रेस की ओर से तिब्बत की चीन से आजादी के समर्थन के लिए भारत बाइक रैली निकाली जा रही है. यह रैली भारत तिब्बत सीमा से शुरू होकर उदयपुर पहुंची. यहां ऊनी कपड़ों तिब्बत बाजार में उनका स्वागत किया गया. सोलह बाइकर्स की यह रैली देश के 19 राज्यों में जाएगी और समापन दिल्ली में होगा. यहां प्रधानमंत्री कार्यालय में अपना ज्ञापन सौंपा जाएगा. ज्ञापन में मांग की जाएगी कि भारत चीन पर दबाव डाले ताकि वह तिब्बती संस्कृति को मिटाने के अवैध प्रयासों को रोक सके और तिब्बती लोगों के सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के अधिकारों का सम्मान हो सके.