¡Sorpréndeme!

छत्तीसगढ़ में आयोजित आदिवासी फैशन वॉक, देसी कपड़ों में क्षात्र क्षात्राओं ने दिखाया जलवा, देखे Video

2025-01-16 6,883 Dailymotion

CG News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में तातापानी महोत्सव रहा है। तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव के दूसरे दिन संस्कृतिक मंच के माध्यम से ट्राईबाल फैसन वाक का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय क्षात्र क्षात्राओं ने फैसन वाक के माध्यम से आदिवासी परंपरा के साथ उनके पहनावे और कल्चर को पेश किया।