¡Sorpréndeme!

Pune में Army Day Parade आयोजन में Agniveer ने बढ़ाया देश का गौरव

2025-01-15 27 Dailymotion

पुणे/महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के पुणे स्थित बॉम्बे इंजीनियर्स ग्रुप एंड सेंटर परेड ग्राउंड में 77वें सेना दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान अग्निवीर नेहा जाट ने कहा, अग्निवीर कहलाने से फर्क नहीं पड़ता। हमें सैनिक जैसा ही सम्मान और व्यवहार मिलता है। अग्निवीर रेणुका कुमारी ने कहा, अग्निवीर का हिस्सा बनना गर्व की बात है। यह अवसर हर किसी को नहीं मिलता। अग्निवीर अनामिका कुमारी ने कहा, परेड में भाग लेना साधारण नहीं है। हमारी WMP टुकड़ी का हिस्सा बनना खास उपलब्धि है। अग्निवीर लक्ष्मी बिष्ट ने कहा, अग्निवीर होने पर गर्व है। सेना दिवस परेड और गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा बनना चार साल की सेवा में बड़ी उपलब्धि है।

#Agniveer #IndianArmy #ArmyDayParade #Pune #Maharashtra #ProudAgniveer