¡Sorpréndeme!

Congress के new headquarter के लिए Alka Lamba ने कहा, 'मील का पत्थर होगा साबित '

2025-01-15 1 Dailymotion

दिल्ली: नए कांग्रेस मुख्यालय पर कालकाजी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने कहा, "करीब 140 साल बाद कांग्रेस पार्टी को अपना नया मुख्यालय मिलने वाला है और यह ऐतिहासिक होने वाला है। हम उम्मीद करते हैं की दिल्ली में जीत का जश्न कांग्रेस के इसी मुख्यालय में मनाया जाएगा। यह मुख्यालय केवल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के लिए ही नहीं देश के दलित, किसान और हर तबके लिए मिल का पत्थर साबित होगा।" वहीं उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि काफी उत्साह और जोश है।

#congressnewheadquarter #congress #newheadquarter #soniagandhi #rahulgandhi, #mallikarjunkharge #AlkaLamba #HarishRawat