¡Sorpréndeme!

Veterans Day के मौके पर Akhnoor जिले के टांडा में पूर्व सैनिक रैली का आयोजन

2025-01-14 41 Dailymotion

अखनूर/जम्मू कश्मीर: वेटरन डे के मौके पर मंगलवार को जम्मू के सीमावर्ती अखनूर जिले के टांडा में पूर्व सैनिक रैली को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत से वर्ष 1947 के बाद लड़े गए सभी युद्धों में हार पाई है। उसके नापाक मंसूबों को कभी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। इस दौरान रि. ब्रिगेडियर विजय सागर, ब्रिगेडियर गुरमीत सिंह और कर्नल जीतेन्द्र सिंह ने वेटरन डे के अलावा राजनाथ सिंह के पीओके पर बयान को लेकर प्रतिक्रिया दी।

#VeteransDay #DefenceMinister #Akhnoor #IndiaStrong #RajpathToPOK #PakistanDefeated