प्रयागराज, यूपी : संगम नगरी में सनातन आस्था के महापर्व महाकुंभ का भव्य आयोजन चल रहा है। आज मकर संक्रांति के अवसर पर पहला अमृत स्नान हुआ, जिसका हिस्सा बनने नागा साधुओं-संन्यासियों समेत देश-विदेश के करोड़ों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम पर जुटे। अमृत स्नान के पावन अवसर पर कड़ाके की ठंड पर आस्था भारी रही। हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बावजूद बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर उम्र के श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित करने पहुंचे। कई किलोमीटर चल कर श्रद्धालु यहां स्नान करने पहुंचे। यहां पहुंचे बच्चों ने कहा कि ठंड तो बहुत है, पर बात आस्था की है, ठंड को हार तो माननी ही पड़ेगी।
#MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #Prayagraj #UP #MahilaSadhu #NagaSadhu #MahilaNagaSadhu