¡Sorpréndeme!

Mahakumbh में संतों ने की Modi-Yogi की तारीफ 

2025-01-14 19 Dailymotion

प्रयागराज ( यूपी ) - प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के पहले अमृत स्नान वाले दिन करीब 2 करोड़ लोगों से अधिक लोगों ने स्नान किया। इस दौरान तमाम संतों ने महाकुंभ में सरकार और स्थानीय प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था की भी जमकर तारीफ की। संतों ने बताया कि इस बार पिछले कुंभ से बेहतर व्यवस्था है। कुछ संतों ने पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की भी तारीफ की ।

#MAHAKUMBH #MODI #YOGI #SANT #SANATAN