प्रयागराज, यूपी: संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का भव्य आयोजन चल रहा है। 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर पहला अमृत स्नान करने देश विदेश से करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़ा। अमृत स्नान की शुरुआत संन्यासियों के श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के साधुओं के स्नान से हुई। शाही सवारी पर स्नान करने आने वाले महामंडलेश्वरों पर सभी की नजरें टिकी हुई थीं। स्वामी नित्यानंद महाराज, स्वामी गोविंदानंद पुरी, स्वामी बालिका नंद गिरी जी महाराज और स्वामी चेतनगिरी महाराज जैसे महामंडलेश्वर महाकुंभ का पहला अमृत स्नान करने संगम की ओर निकले।
#prayagraj #mahakumbh #prayagrajmahakumbh #mahamandaleshwar #trivenisangam #gangasnan