IANS Exclucive: पटना/बिहार: BPSC के नोटिस को लेकर कोचिंग संचालक खान सर ने IANS से कहा, हम BPSC से यही कहेंगे कि हम माफी नहीं मांगने वाले हैं। क्रिमिनल केस कर दीजिए। ज्यादा से ज्यादा 2 साल की सजा होगी। माफी मांगने से बच्चों का सिर झुक जाएगा। हम राज्यपाल और सीएम से मिलने की कोशिश कर रहे हैं। सीएम के सामने अधिकारियों ने बात रखी है। मकसद यही है कि उन्हें सही जानकारी दी जा सके। एग्जाम खत्म होने के बाद हम हाई कोर्ट गए थे। हमारी वहां दो-तीन मांगें हैं: CCTV को सार्वजनिक किया जाए और बच्चों से सबूत मांगे जा रहे हैं जिसका मतलब है बच्चों को गुमराह किया जा रहा है। बच्चों की कोई देखरेख करने वाला नहीं है। बच्चों की हालत ऐसी है कि जो भी उनके पास आ रहा है उन्हें अच्छा लग रहा है।
#BPSCControversy #KhanSir #BiharPolitics #IANSExclusive #BPSCNotice #EducationMatters