जम्मू/जम्मू कश्मीर: सेना के टाइगर डिवीजन ने वीरता पुरस्कार विजेताओं और विकलांग सैनिकों के योगदान को सम्मानित करने के लिए जम्मू के मीरान साहिब कुलियान सैन्य स्टेशन पर सोमवार को वेटरन्स आउटरीच प्रोग्राम और भूतपूर्व सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्र की सेवा में उनके निस्वार्थ बलिदान को मान्यता देना था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल राजन शरावत, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, 9 कोर थे।
#VeteransOutreachProgram #JammuKashmir #IndianArmy #TigerDivision #MilitaryHeroes