¡Sorpréndeme!

Munirka DDA Flats में प्रचार करने पहुंचे RK Puram से BJP प्रत्याशी Anil Sharma

2025-01-13 6 Dailymotion

दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद अब प्रत्याशी जगह-जगह जाकर लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं। आरके पुरम विधानसभा के मुनिरका डीडीए फ्लैटों में बीजेपी प्रत्याशी अनिल शर्मा अपने कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं, वोट की अपील के साथ-साथ एक पर्चा लोगों को दिया जा रहा है जिसमें आम आदमी पार्टी की सरकार की 10 साल की नाकामियों को दिखाया गया है, आरके पुरम विधानसभा के मुनिरका डीडीए फ्लैट में लोगों ने कहा कि हमें बदलाव की जरूरत है और हम अनिल शर्मा के साथ हैं।

#delhielection #delhiassemblyelection #munirka #ddaflat #bjpcandidate #anilsharma #delhigovernment #aamaadmiparty