दिल्ली: राजधानी दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। 8 फरवरी को नतीजे आएंगे, इससे पहले गीता कॉलोनी के कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र स्थित नर्सरी सफेदा झुग्गी में रहने वाले झुग्गी वासी क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के चलते विभिन्न जनप्रतिनिधियों के प्रति मिली जुली प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि पिछले साल से यहां पर पानी की समस्या का समाधान कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं कर पाया। झुग्गी वालों का कहना है कि बेशक हाल के महीनों में यहां पर नाली व सड़क बना दी गई लेकिन फिर भी इन झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों की पीड़ा कम नहीं हुई। यह लोग वर्तमान समय में झोपड़ पट्टी में विकास की बात हो रहे हैं।
#delhielection #delhiassemblyelection #geetacolony #aamaadmiparty #aap #bjp #arvindkejriwal