प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: धर्म और आस्था की नगरी प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो चुकी है। भव्य आयोजन के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इसी दौरान पौलेंड से आईं श्रद्धालु ने बताया कि उन्हें महाकुंभ में शामिल होकर अत्यधिक प्रसन्नता हो रही है। साथ ही उन्होंने विदेशियों के लिए किए गए खास व्यवस्थाओं की सराहना की। महाकुंभ 2025 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा। विदेशी श्रद्धालु भी आस्था के रंग में रंग लिप्त दिखे।
#mahakumbh #kumbh2025 #mahakumbh2025 #prayagraj #uttarpradesh #upnews