सोनमर्ग ( जम्मू-कश्मीर ) - पीएम मोदी ने आज जेड मोड टनल का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज देशभर में त्योहारों का माहौल है। प्रयाराज में महाकुंभ की शुरूआत हुई है जहां करोड़ों लोग आस्था की डुबकी लगाएंगे। आज पंजाब समेत पूरा उत्तर भारत लोहड़ी की उमंग से भरा है। ये समय उत्तरायण , मकर संक्राति, पोंगल जैसे कई त्योहारों का है। मैं देश और दुनिया में इन त्योहारों को मना रहे सभी लोगों के मंगल की कामना करता हूं। सोनमर्ग जैसे टूरिस्ट स्थान के लिए ये मौसम नए मौके भी लाता है। कश्मीर की वादियों में आकर वो लोग आपकी मेहमान नवाजी का भरपूर आनंद ले रहे हैं। आज मुझे देश को , आपको सोनमर्ग टनल सौंपने का मौका मिला है।
#PMMODI #SONMARGTUNNEL #PONGAL #MAKARSANKRANTI #LOHIRI